लोकल इंदौर 3 मार्च . शहर के मध्य एमजी रोड रीगल चौराहे पर एक फ्लाईओव्हर बनाया जाएगा .इंदौर नगर में इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक में सोमवार को ये फैसला लिया गया . बैठक में ब्रिज बनाए जाने के लिए सर्वे करवाने तथा डिजाइन तैयार करवाए जाने का निर्णय लिया गया है इस संबंध में यू पिन ब्रिज बनाए जाने तथा अन्य विकल्पों पर विचार किया जाए। भविष्य में नगर में आने वाली मैट्रो योजना को भी ध्यान में रखकर इस संबंध में डिजाइन बनाया जाए।बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्राधिकरण, सदस्यगण, नगर निगम कमिश्नर श्री राकेश सिंह, आईडीए के सीईओ श्री दीपक सिंह, मुख्य वन संरक्षक आदि उपस्थित थे।