रूचि ग्रुप पर आयकर छापा
लोकल इंदौर 29 जनवरी । मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने इंदौर , पिथमपुर और मांगलिया सहित देशभर में दस जगह पर रूचि ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की है।
आयकर विभाग ग्रुप में दस्तावेजो और खातों की जांच कर रहा है। मुंबई इंवेस्टिगेशन विंग ने कंपनी के देशभर में कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की। इंदौर में आयकर विभाग की टीमों ने महाकोश हाउस स्थित दफ्तर पिथमपुर और मांगलिया स्थित फ्रैक्ट्रियों पर जांच करते हुए दस्तावेज जब्त किए है।अल सुबह हुई इस कार्रवाई के विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है।