लोकल इंदौर 11 अगस्त । भारतीय स्टेट बैक ने शहर में ए.टी.एम. की तरह 6 स्थानों पर ग्राहक को पैसा जमा करने के लिए कैश डिपोजिट मशीन सी.डी.एम. मशीनें लगाई है। इन मशीनों में ग्राहक किसी भी समय कैश डिपोजिट कर सकता है।
भारतीय स्टेट बैक ने ग्राहक को पैसा जमा करने की नई सुविधा उपलब्ध कराई है।इस मशीन मे न तो कोई टोकन लेना होगा और न ही लाइन मे लगना होगा। इसके अलावा इसके लिये कोई भी अतिरिक्त चार्जा भी नही लगेगा।इस मशीन मे सिर्फ 100 500 या फिर 1000 के नोट ही जमा कर सकते है।इस सुविधा का लाभ केवल उन्ही उपभोक्ताओं को होगा जिनके पास ए.टी.एम कार्ड है।साथ ही इस मशीन मे 100 रूपये से लेकर 49900 रूपये तक का लेनदेन किया जा सकता है।यह मशीन ज्यादा से ज्यादा 200 नोट ही स्वीकार करेगी।