रेड सिंगल पर नही रुकी इंदौर अकोला ट्रेन
लोकल इंदौर 6 जून . रेड सिंगल तोड़ कर वाहनों का आगे जाने के अनेक मामले हम देखते आये है मगर कोइ ट्रेन रेड सिग्नल तोड़ कर आगे चली जाय तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता , इंदौर से अकोला जानी वाले ट्रेन बीती रात इंदौर के स्टेशन के पास सैफीfनगर पर रेड सिग्नल को नजरअंदाज कर आगे चल दी , बाद में महू स्टेशन पर मामला दर्ज किया . हालाकि बाद में रेलवे के ही लोग मामला दबाने में लग गये , यदि सामने से कोइ ट्रेन आ रही होती तो दुर्घटना हो सकती थी . ऐसे मामले में ट्रेन के ड्राईवर पर मामला दर्ज कर उस पर कार्यवाही की जा सकती है .