लोकल इन्दौरः22 फरवरी,इन्दौर के भवरकुँआ क्षेत्र में रहने वाले एक रेत व्यवसाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारण अज्ञात है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले सुमनजीत (38) पिता निरंजन सिंह को शुक्रावार रात में अचानक उल्टियाँ होने पर उसकी पत्नि टी चोइथराम अस्पताल लेकर पहुंची.जहाँ उसका ईलाज चल रहा था. शानिवार तडके ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रांसपोर्ट नगर में रेती का व्यापार करता था. शराब पीने का भी आदी था. रोज की तरह वह घटना वाले दिन भी घर आया और शराब पीकर खाना खाने के बाद सो गया. शराब के साथ ही उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया है. घटना के समय घर पर पत्नि और बच्चा था. मृतक ने आत्महत्या क्योंकि इसका कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है..