रेनेसां कॉलेज कालेज प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप छात्रो ने की हड़ताल
लोकल इंदौर 29 अगस्त । विजयनगर क्षेत्र स्थित रेनेसां कॉलेज में गत गुरुवार को दो छात्रों पर प्रिंसिपल के सामने ही चाकू से हमला किये जाने के मामले अब राजनीति शामिल हो गयी है । मंत्री के रिश्तेदार को कालेज से निकlल ने को ले कर आज छात्रो ने हड़ताल कर दी ।विवाद की जड़ अगले महीने होने वाले छात्रसंघ चुनाव हैं। छात्रों का आरोप है कालेज प्रबंधन भेद भाव कर आरोपी को बचा रहा है ।
पुलिस के मुताबिक घटना में बी.कॉम के छात्र आकाश पटेल व गुरप्रीतसिंह बग्घा पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। आकाश व गुरप्रीत ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि हमला भाजपा पार्षद चंदू शिंदे के भतीजे अर्पित शिंदे, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के रिश्तेदार वकुल विजयवर्गीय (विजावत), विधायक रमेश मेंदोला के भतीजे प्रत्यक्ष उर्फ गंपू मेंदोला, पुनीत, प्रखर, पीयूष, केतन, अर्पित पालीवाल आदि ने किया था।