रेलवे जी एम का दौरा
इंदौर 27 मई ।पश्चिम रेलवे मुंबई के महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) महेशकुमार ने रतलाम-फतेहाबाद मीटरगेज रेल लाइन का आज निरीक्षण किया । इस लाइन को चालू वित्तीय वर्ष में बड़ी लाइन में बदला जाना है।
उनके साथ पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वी.के. संगल और रतलाम रेल मंडल के डीआरएम लोकेश नारायण समेत कंस्ट्रक्शन विभाग से जुड़े कई अधिकारी-इंजीनियर थे ।