रेल्वे कर्मचारियो ने तोडे एसी कोच के कॉंच
लोकल इंदौर।इंदौर रेल्वे स्टेशन पर बुधवार रात ग्वालियर जाने वाली ट्रेन ग्वालियर एक्सप्रेस (11125 ) में एसी कोच के कॉंच तोडना पडे। इस कारण ट्रेन लगभग 20 मिनट लेट हुई ।
इंदौर से रात8.15 मिनट पर रवाना होने वाली इस ट्रेन के एसी कोच के गेट अंदर से बंद हो गए ।यात्रियों ने इस बात ले कर हंगामा किया, तब जाकर रेलवे के अधिकारी सक्रिय हुए और बाद में ट्रेन के गेट खोलने का प्रयास किया गया। बाद में एसी कंपार्टमेंट एबी वन के बाथरूम का कांच तोड़ा गया और गेट को खोला गया।