लोकल इन्दौरः29 अप्रैल,मंगलवार सुबह मंगालिया स्टेशन पर मालगाडी के डिब्बों को शंटिंग कर रहा इंजन बेपटरी हो गया. उज्जैन से ब्रेकडाउन बुलाकर इंजन को फिर से पटरी पर लाया गया. यह हादसा यार्ड में होने की वजह से देवास इन्दौर मेन लाइन में यातायात प्रभावित नहीं हुआ.
सुबह करीब सवा पांच बजें मांगलिया यार्ड पर एक इलेक्ट्रनिक रेल इंजन माल गाडी के डिब्बों को शंटिंग करने का काम कर रहा था.इस दौरान इंजन यार्ड के खतरे के निशाना को पारा कर गया और बेपतरी हो गया. तत्काल इस घटना की जानकारी रेल्वे के अधिकारियों को दी गई. उज्जैन से ब्रेकडाउन बुलाकर इंजन को फिर से पटरी पर लाने लाया गया. हॉलकि मामला यार्ड का था इसलिए इन्दौर देवास मेन लाइन पर कोई फर्क नहीं पडा. इस रुट से गुजरने वाली गाडियाँ अपने निर्धारित समय से ही आई गई. वही इस घटना की जांच रेल्वे ने शुरु कर दी है.