लोकल इंदौर 22अगस्त। हीरानगर थाना क्षेत्र एम आर टेन पर एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी । पुलिस ने रेलवे पटरी पर पड़ी लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
एम आर टेन चैराहा के समीप रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर हीरानगर और बाणगंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना स्थल हीरानगर थाना क्षेत्र का होना पाया गया। इस पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब तीस से पैतीस वर्ष की है। वह जींस और बनियान पहने हुए है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है।