रेल से दो कटे: नही हुई शिनाख्त
लोकल इन्दौरः24 जून, इन्दौर के अन्नापूर्णा थाने क्षेत्र में मीटर गेज रेल खंड पर दो अज्ञात युवकों की क्षत विक्षत लाश पुलिस ने बरामद की है. मृतक युवक हदासे का शिकार हुए है या फिर आत्महत्या की है.ऐसा पुलिस का अनुमान है. मर्ग कायम कर पुलिस उनकी शिनाख्ती का प्रयास कर रही है.
अन्नपूर्णा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सुबह कंट्रोल रुम से सूचना मिली की नेमा नगर के पास महू मीटरगेज पर दो युवकों की लाश पडी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सिर कटी लाश पटरियों से और दूसरी पटरी के किनारें से बरामद करी. दोनों ही युवक काले रंग की पैंट पहने हुए है.पुलिस का अनुमान है कि या तो ट्रेन से गिरने कर इनकी मौत हुई है या फिर इन्होनें आत्महत्या की है. फिलहाल उनकी शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहें है.