लोकल इंदौर २६ मई .कुछ दिनों से इंदौर के मौसम में एक अजीब सा बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके कारण जंहा दिन में गर्मी और रात में ठंडी अपने रंग दिखा रही है। रविवार रात अचानक तेज़ हवाओ ने पहले तो आंधी का रूप लिया पर अचानक बारिश ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी । रोहिणी के चलते पद रही गर्मी के कारण लोगो ने बारिश से जरूर राहत की सास ली । हलाकि बारिश और हवाओ के कारण शहर के कई इलाको की बिजली गुल रही और लोगो को अंधेरे में रात बिताना पड़ी । वही ज्योतिषी इस बारिश को अच्छा नहीं मान रहे है । उनके मुताबिक इस बारिश को रोहिणी का गलना बोलते है और इससे बारिश काम होती है