लक्ष्मण ना लेते संन्यास तो कैसे मिलता युवाओं को मौका
लोकलइंदौर 24 अगस्त । टीम इंडिया के फेब फोर की अहम कडी और कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के टेस्ट किकेट से संन्यास के बारे में लगाए जा रहे सारे अनुमानों को गलत ठहराते हुए बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने कहा लक्ष्मण ने चयनकर्ताओं से चर्चा के बाद ही ये निर्णय लिया हैं।आज पत्रकारों से अनोचारिक चर्चा में कहा की संन्यास के विषय में लक्ष्मण की चयनकर्ताओं से चर्चा हो चुकी थी जिसके बाद ही उन्होनें निर्णय लिया है।उन्होनें ये भी कहा कि अगर वे संन्यास ना लेते तो पुजारा और अन्य खिलाडियों को मौका कैसे मिलता ।
गौरतलब है कि जादुई बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के इस सप्ताह के प्रांरभ में संन्यास लेने के बाद से इस बात की अटकले लगाई जा रही थी उन्होनें चयन कर्ताओं के दबाव में आकर अचानक संन्यास लिया हैं।