लगातार दूसरे दिन कुत्तो ने मोर मार डाला
इंदौर 23 मई। बुधवार सुबह भी मेघदूत पार्क में कुत्तो ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उसे खा लिया । सुबह पार्क में घुमने वाले लोग जब वहा पहुचें तब मामले का खुलासा हुआ। इस घटना से लोगों में खासा आक्रोश है कल ही कुत्तो ने यहा तीन मोरो को खा लिया था ।लोगो ने इस मामले में शि कायत की थी जिसके बाद महापौर परिषद सदस्य अजय नरूका ने मो रों की मोत के ममाले की जांच के आदेश दिए थें और आज फिर एक और मौत हो गई है।शि कारी कुत्ते एक एनजीओं के बताए जा रहे है।