लोकल इंदौर 28 जून। लघु मध्यम और सुक्ष्म उद्योगों के लिए फायनेंस के विकल्पों की जानकारी देने लिए एसोशिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश में सेमिनार का आयोजन 29 जून को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारी अपनी योजनाओं की जानकारी देंगे। यहां प्रभावी इंशोंरेस की जानकारी देने के लिए भी बीमा कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि 29 जून को कार्यलय में आयोजित सेमिनार में एमएसएमई उद्योगों के लिए उपयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में फायनांस ऑप्शन फॉर एमएसएमई एंव कास्ट इफेक्टीव इंशोरेंस पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ट अधिकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। सचिव विजय अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम दो भागों में होगा। पहले चरण में एमएसएमई संस्थान के उपनिदेशरक वीपी शर्मा मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी देंगे। बैंक ऑफ बडौदा के सहायक महाप्रबंधक राकेश पाठक, सीडबी के सहायक महाप्रबंधक सत्यपाल, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक युगल कुमार लघु उद्योगों के लिए सहायक योजनाओं की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में एलायंस इंशोरेंस ब्रोकर के रोहन ठाकुर, न्यू इंडिया इंशोरेंस के आंनद श्रीवास्तव और एसबीआई जनरल के अनिमेशदास उद्योग एवं व्यवसाय हित में इंशोरेंस पॉलिसियों की विशेष लाभकारी जानकारी देंगे।