लडकी को लेकर युवक की हत्या : दो पकडाए
लोकल इंदौर 16 मई। छोटा बिलावली तालाब के पास एक युवक की खून से लथपथ मिली लाश के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मामले का खुलासा कर दिया ।
मिली जानकरी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम तिलक और इंदर बताया जा रहा है। इन दोनों ने किसी लडकी के मामले में युवक की हत्या की थी। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल पर मृतक के पास से खून में सनी स्टेट बेंक की पासबुक मिली है, जिसमे उसका नाम दिलीप कुमार पिता सूरज सैनी लिखा है। मृतक को बदमाशों ने चाकुओ से गोद कर मार डाला है और इससे पहले हत्यारों और मृतक के बीच जमकर संघर्ष होने के निशान भी मौके पर नजर आये है। वहां मिली शराब की बोतल मिलने से संभावना जताई जा रही है की हत्यारों और मृतक ने पहले साथ में शराब पी जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी। उसकी जेबों की तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल और रुपये नहीं मिले।
पासबुक में मिली एंट्री के मुताबिक़ वह संस्कृति साडी नामक दूकान पर काम करता था, अब पुलिस वहा से उसकी जानकारी जुटाकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।