लोकल इंदौर . घर से लापता एक नाबालिग लडकी ने तीन दिन बाद खुद पुलिस के पास जा कर बयान दिया कि वो अपनी मर्जी से गयी थी , चूंकी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था सो मामला खत्म कर दिया . अपहरण के पान दिन बाद अब लडकी के परिजन उसके साथ गैंगरेप होने की बात कह कर फिर से मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है .
ये मामला सामने आया है बाणगंगा पुलिस के सामने ,पांच अप्रैल को घर से एक लडकी लापता हो जाती है . पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज होता है …आठ अप्रैल को यह लड़की लौटकर आई… और पुलिस को दिए बयान में अपनी मर्जी से जाने की बात कही… अब तीन दिन बाद उसके सारे परिजन पुलिस थाने पहुंच गए… और इलाके के तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगा रहे है। एक हफ्ते में तीसरी बार मामला पुलिस के सामने आने पर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है . परिजनों का तीन दिन बाद फिर आरोप लगाना भी कई शंकाओं का जन्म दे रहा है .