लडकी हुई तो घर से बहु को भगाया
लोकल इंदौर 01 अगस्त .एक नवविवाहिता के साथ उसके सास ससुर ने दहेज़ के लिए मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया । युवती की तीन साल पहले शादी हुई थी तभी से उसे दहेज़ के लिए परेशान कर रहे थे लेकिन एक साल पहले जब युवती ने एक लड़की को जन्म दिया तो ससुराल वालो ने उससे पांच लाख रुपये की मांग करते हुए उसे घर से ही भगा दिया ।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापुरा का है । यहाँ रहने वाले जावेद की शादी तीन साल पहले सदरबाजार में रहने वाली अमरीन से हुई थी । शादी के बाद से ही अमरीन की सास फरीदा और ससुर रसीद दहेज़ के लिए अमरीन को परेशान करने लगे । लेकिन जब अमरीन ने एक बिटिया को जन्म दिया तो सास ससुर के जुल्म और बढ़ गए और पांच लाख रुपये की मांग करते हुए अमरीन के साथ मारपीट शुरूकर दी । गुरूवार रात भी अमरीन के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया ।