लोकल इन्दौरः27 जनवरी, रविवार रातइन्दौर के नवलखा बस स्टैंड में दो बस एजेंटो में पैसो के लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा की एक ने दूसरे पर हमला कर घायल कर दिया . घायल पक्ष का आरोप है की मौके पर गोली भी चली है . हलाकि पुलिस ने गोली चलने की घटना से इंकार किया है .
घटना रविवार की है. यहाँ वीरेंद्र वर्मा और बब्बू ने 950 रुपये का लेनदेन था . रात को वीरेंदर पैसे लेने पहुच तो बब्बू ने कहा की अभी उसके पास पुरे पैसे नहीं है. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की वीरेंदर ने अपने साथियो के साथ बब्बू पर हमला कर दिया . जिसमें बब्बू घायल हो गया और उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है . घायल बब्बू के परिजनो का आरोप है कि मौके पर दुसरे पक्ष ने गोली भी चली है .
वही पुलिस ने गोली चलने की घटना से इंकार किया है लेकिन पुलिस को मौके स्थल से एक जिन्दा कारतूस मिला है . इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जाँच शुरूकर दी है .