लोकल इंदौर. इस बार लता अलंकरण समारोह में लताजी भी इंदौर आएंगी. ये आशा इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने लता मंगेशकर की छोटी बहन और ख्यात गायिका ऊषा मंगेशकर के के ७८वें जन्मदिन पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में जताई.रविवार रात हुए समारोह में मौजूद ऊषाजी की बड़ी बहन मीना खड़ीकर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुर साम्राज्ञी लताजी ने छोटी बहन ऊषा को मोबाइल पर जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।ससद सुमित्रा महाजन ने कहा कि ऊषा और मीनाजी के इंदौर आने से इंदौरियों को उम्मीद बंधी है शिरकत करने के लिए लताजी भी इंदौर आएंगी। मंगेशकर परिवार का संगीत इंदौर में रचा-बसा है। लताजी आएंगी तो मालवा की माटी भी महक उठेगी।