लोकल इंदौर 5 अक्टूबर। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही इंदौर विकास प्राधिकरण के बोर्ड के अचानक नियुक्त किए गए भाजपा के शंकर ललवानी और उनकी टीम की नियुक्ति पर इंदोर जिला कलेक्टर की रिपोर्ट चुनाव आयोग ने मांगी है। कांग्रेस ने इस बारे शिकायत की थी। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के अखबारों ओर स्थानीय टीवी चैनलो पर दिया गया बयान शंकर ललवानी का बयान और आयडीए में देर रात पहुंचे इन पदाधिकारियों की वीडियों क्लिीप भी चुनाव आयोग को भेजी गई है। सूत्रों की माने तो ललवानी टीम की नियुक्ति रोकी जा सकती है।