लवकुश विहार कॉलोनी में दहशत फ़ैल गई :दुकानों में तोड़फोड़

लोकल इंदौर20जुलाई । शुक्रवार शाम बाइक पर सवार  युवक हाथो में चाक़ू तलवार और डंडे लिए जब चिल्लाते हुए लवकुश विहार कॉलोनी में घुसे और अचानक हे एक के बाद एक कर छह दुकानों में तोड़फोड़ करने लगे तो  इलाके में दहशत फ़ैल गई ।

 

हाथ में चाकू, तलवार व बेस बॉल के डंडे लिए 30-35 हथियारबंद बदमाशों ने आतंक मचा दिया।इलाके में लोग सहम गए। घर में दुबके बैठे रहवासी बाहर नहीं निकले

 

दहशत और गुंडागर्दी फैलाने की नियत से लवकुश विहार कॉलोनी में  उन्होंने वेवजह छह दुकानें फोडऩे के अलावा सड़क पर खड़ी कार भी फोड़ डाली। उनके हाथ में चाकू, तलवार व बेस बॉल के डंडे थे। ये घटना देख लोग सहम उठे। हमला करने वालों में से सबीर खान और कमलेश वैष्णव के साथ लगभग 30 लोग थे। सभी नाइट्रावेट के नशे में चूर थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले।   पुलिस इनकी तलास में जुट गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×