लोकल इंदौर 15 जुलाई। एक महिला की ईलाज में लापरवाही बरतने के बा मौत होने के मामले में कलेक्टर ने सोमवार को लाइफ लाईन अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्व करने के आदेश दे दिए है।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने आज इस संबध में सीएचएमओ डॉ अशोक डागरिया को इस संबध में आदेश दे दिए है। डॉ डागरिया ने एसडीएम रजनीश कसेरा के साथ मिल कर फरवरी माह में हुई अर्चना नामक मरीज की मौत की जांच की थी और रिपोर्ट कलेक्टर को सोंपी थी।मामले में अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई थी।