लोकल इंदौर 21 अप्रेल । श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के रेडियोलॉजी विभाग और पीजी इंस्टिट्यूट के बैनर तले आयोजित दो दिनी वर्कशॉप का समापन रविवार को हुआ। लाइव हैंड्स ऑन प्रोग्राम ऑफ पैरीफेरल वैस्क्युलर इंटरवैशंस की इस वर्कशॉप के आखिरी दिन विशेषज्ञों ने 4 मरीजों का चिकित्सकीय उपचार किया और इन चारों ही केस की लाइव सर्जरी को विभिन्न शहरों से आए 4० डॉक्टर्स ने देखा। इस लाइव डेमोस्ट्रेशन के जरिये डॉक्टर्स ने बगैर सर्जरी, इलाज के तकनीकी पहलुओं को बड़ी गंभीरता से जाना। सिम्यूलेटर पर हैंड्स ऑन प्रेक्टिस करते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि इलाज के दौरान मरीजों को पूरे आत्मविश्वास के साथ ट्रीट करना चाहिए। जो सर्जरी के दौरान मरीज और डॉक्टर्स दोनों के लिए फायदेमंद साबित होता है।
डॉक्टर्स को मिनी कई जानकारियां
वर्कशॉप में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, कोयंबटूर, अहमदाबाद, पुणे, बैंगलोर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से डॉक्टर्स शामिल हुए। इंदौर से भी कई डॉक्टर्स इस वर्कशॉप में शामिल हुए। डॉ. पटेल ने बताया कि बगैर सर्जरी रक्त के थक्कों को हटाने की यह तकनीक अब तक केवल देश के मेट्रो सिटीज में ही मौजूद है। प्रदेश में केवल भोपाल के किसी एक अस्पताल में यह तकनीक है।