लाईफ लाईन हॉस्पिटल में हंगामा :

लोकल इंदौर २० जुलाई . खजराना के एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो जाने से गुस्साए परिजनों  ने रविवार सुबह लाइफ लाइन हॉस्पिटल में  हंगामा करते हुए  तोड़फोड़ की।परिजनों का  आरोप है  कि इलाज में लापरवाही हुई जिस वजह से मरीज की मौत हुई।  इतना ही नहीं  50 हजार रुपए जमा कराने के बाद शव सौंपा गया।

खजराना क्षेत्र की हाजी कॉलोनी निवासी सरफराज अहमद (60) को परिजन ने रविवार तड़के लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसके मौत हो गई .परिजन का कहना है कि समय पर इलाज मिल जाता तो मरीज की जान बचाई जा सकती थी। सरफराज की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए।तोड़फोड़ के दौरान चार-पांच लोग कांच लगने से घायल भी हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×