लाखों के माल के साथ पकडाया नकबजन

chouriलोकल इंदौर 27 जुलाई .शनिवार रात एमआईजी पुलिस ने एक नकबजन को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया । बदमाश अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातो को अंजाम देता था । फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही उसे बदमाश से और भी वारदातो के खुलासे की उम्मीद है ।

एमआईजी पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश का नाम जावेद जाफर है । पुलिस ने इसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया । जावेद चोरिया कर माल सस्ते दामो में बेच देता था । जावेद ने पुलिस को  बताया की वह अपने शौक पुरे करने के लिए चोरिया करता था । जावेद के पास से पुलिस को सोने चांदी के जेवरात सहित लाखो का माल मिला है ।  फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ में जुटी है पुलिस लो बदमाश से और भी वारदातो के खुलासे की उम्मीद है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×