लोकल इंदौर 28 अप्रेल । जरा सी लालच में आज एक महिला ने दिनदहाडे अपने लाखों के जेवर गंवा दिए। घटना शहर के राजबाडा क्षेत्र में हुई।
बक्षीगली निवसी प्रभा झा से दो अज्ञात युवकों ने 500 रूपए मांगें जिसे उन्होंने दे दिए। इसके बाद महिला को एक युवक ने कहा कि उसके पास दो लाख रूपए है आप रख लें । युवक ने महिला को नोटो की गड्डिया भी दिखाई । महिला को नोटों से भरी थेली दे कर उसने महिला से पहने गहने देने को कहा। महिला को लगाकि उसने जो चेन और गहने पहने है वे कम कीमत के है उसने दे दिए और नोटों की थैली ले ली। इसी बीच महिला से युवक बोले कि उसके सेठ के पैसे है आप तो उसे वापस कर दे और अपने जेवर सोने की चेन झुमके भी लेले। इसी बीच दोनों युवक गायब हो गए । महिला के अनुसार थैली में नोटो की जगह कागज की गड्डिया थी केवल उपर का नोट असली था। ठगाई महिला के रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।