लाश के नीचे निकला ज़िंदा अजगर
लोकल इंदौर 11 जून . लाश के नीचे निकला अजगर का ज़िंदा बच्चा …… वो भी शहर के सबसे बड़े एम वाय अस्पताल में …… जीई का शव हाँ ये वाकया हुवा अस्पताल के शव परिक्षण विभाग में . यहाँ एक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था , काफी देर तक शव वही रखा रहा , बाद में जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो उसके नीचे से अजगर का ज़िंदा बच्चा निकला , बाद में कर्मचारियों ने उसे बोतल में भर कर सबको दिखाते रहे .