लोकल इंदौर . गुरुवार को दिन दहाड़े आगरा बांबे रोड पर एक युवक को गोली मार कर करीब दो लाख रुपए लूटने में प्रयोग में लाई बाईक पुलिस को मिल गी है . बताया जा रहा है कि ये बाईक चोरी की थी . पुलिस ने इस बाईक को जप्त कर लिया है . अभी तक लुटेरो का सुराग नहीं मिल सका है .
उल्लेखनीय है कि परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाला धर्मेन्द्र निजी फायनेस कम्पनी सीएमएस में मुनिमी का काम करता है.यह कम्पनी डेली कलेक्शन का काम भी करती है. धर्मेन्द्र रोज की तरह ही गुरुवार सुबह कुछ लोगों से कम्पनी का पैसा कलेक्ट कर कम्पनी जा रहा था. तभी सी-21 मॉल के सामने मोबाइल सुनने के लिए रुका. इस बीच पीछे से एक पल्सर मोटर सायकिल पर तीन युवक आये और एक ने उसके गाल में तमाचा जड दिया. जब तक धर्मेन्द्र सचेत होता दुसरे युवक ने उसके पैर में गोली मार दी जो जाँघ में लगी. वही तीसरे युवक ने धर्मेन्द्र के मोटर सायकिल में टंगा बैग निकल लिया और हवाई फायर कर भाग खडे हुये.