लोकल इंदौर 18अप्रेल । पुलिस ने आज सिरपुर कांकड से तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा। इन तीनों ने 17 अप्रेल की रात्रि में एक व्यक्ति को चाकू की नोट पर लूट लिया था।
अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 17 अप्रेल की रात्रि में फरियादी कैलाश पिता बाबू सिंह (56) निवासी सिरपुर कांकड से तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटर साइकल पर सवार होकर चाकू की नोक पर मोबाईल फोन तथा 2000 रूपये लूट कर ले गये थे। मुखबिर की सूचना पर आज सिरपुर कांकड से तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया तथा पकडे गये आरोपियों नदीम पिता मोह. सलीम (26) निवासी मिश्रा वाला रोड चंदननगर सद्दाम पिता मो. सफी (21) निवासी सहयोग नगर तथा मुस्सु पिता हमीद (20) निवासी सहयोग नगर आरोपियों के कब्जे से उक्त मोबाईल फोन, 2000 रूपये तथा यामाहा मोटरसाइकल क्रं. एम-09/जे/6059 बरामद की गयी।