लेडी इंस्पेक्टर 5 – 6 फरवरी को करेगी जाहिदा , सबा से पूछताछ By Local Indore - 30/01/2013 0 163 Facebook Twitter WhatsApp Telegram लोकल इंदौर 30 जनवरी । भोपाल की शेहला हत्याकांड में सीबीआई की विशेष लेडी इंस्पेक्टर इंदौर की जेल में बन्द आरोपी जाहिदा और सबा से पूछताछ करेगी । आज कोर्ट ने इस विशेष लेडी इंस्पेक्टर शहनाज को पूछताछ की अनुमति दी। ये पूछताछ 5 ओर 6 फरवरी को ही जाएगी।