लोकल इंदौर २० मई .अपने घर गये एक परिवार के सुने मकान को चोरो ने अपना निशाना बनाया । चोर घर का ताला तोड़कर लेपटाप ओर घरेलु सामान पर हाथ साफ़ कर गये
घटना चन्दननगर थाना क्षेत्र के परिवहन नगर की है । यहाँ रहने वाले ललित जैन रविवार को अपने घर गए थे । चोरो ने मौका देखकर घर का ताला तोड़ा और लेपटाप , सहित घरेलू सामान पर हाथ साफ़ कर दिया । सुबह घर का ताला टूटा देख पड़ौसियों ने ललित जैन को सुचना दी । चोरी गए माल की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है । पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है ।