लोकपाल को लेकर अनिश्चतकालीन धरना शुर
लोकल इंदौर 25जुलाई।कृष्णपुरा छत्री पर आज इंडिया अंगेस्ट करप्शन के 8 कार्यकर्ता भ्रष्टाचार और लोकपाल को लेकर अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गए । इनके अलावा 11 समर्थक एक दिन अनशन पर बैठे है । शाम को कृष्णपुरा छत्री से रीगल तक रैली निकाल कर आमजन का समर्थन भी मांगा ।
इंडिया अंगेस्ट करप्शन के संयोजक प्रहलाद पाण्डे ने बताया कि सरकार द्वारा मांग नहीं मानने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बार हम आश्वासन पर अनशन नहीं तोड़ेंगे। आमजन भ्रष्टाचार से त्रस्त है। यहां सुबह 10 बजे से हरीश केड़वा, विजय, नारायण राव सालुंके, गोपाल लोकपाल, सुशीला केड़वा, राज मोर्य, हिमांशु पंडित और मैं अनिश्चतकालीन धरने पर बैठै हैं। इसके अलावा 11 लोग एक दिन के अनशन पर बैठे है। सुबह से ही यहां लोग अपना समर्थन लेने के लिए आने लगे हैं। दोपहर में आजादी बचाओं आंदोलन से किशोर गुप्ता, समाजेसवी कल्याण जैन, तपन भट्टाचार्य, जय प्रकाश सहित 300 से अधिक लोग अपना समर्थन देने आए।