इंदौर से स्थानीय समाचारों को आन लाइन प्रकाशित करने वाली इंदौर की पहली समाचार वेब साईट लोकल इंदौर डाट काम मंगलवार 9 अप्रेल को अपना एक वर्ष पूर्णकरने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर से विकासकुमार द्वारा संचालित की जा रही इस साईट का मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह की मौजूदगी में भाजपा संसदीय दल के नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने 9 अप्रेल 2012 को इंदौर प्रेस क्लब के स्वर्णजयंति समारोह में https://www.localindore.com साइट का लोकापर्ण किया था।
श्री श्याम यादव के संपादन में जारी इस साइट में इंदौर के समाचारों को तत्काल प्रकाशित कर दुनिया के कोने कोने में पहंुचाया जा रहा है। ये फेसबुक और ट्युटर पर भी उपलब्घ है। दुनिया भर की 30 मिलियन वेब साईट को आब्जर्व करने वाली एलेक्सा डाट काम ने इसे देश में 63 हजार और दुनिया में 5लाख के करीब रेटिंग दी है। इस साइट पर केवल और केवल इंदौर के स्थानीय समाचार ही प्रकाशित होते है।
इस अवसर पर आप सुधी पाठकों ,सहयोगियों और शुभेच्छाकर्ताओं का हृदय से आभार ,भविष्य में आपका स्नेह इसी तरह मिला रहेगा।
Happy Birthday localindore.