लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही देखी इंदौरी पत्रकारों ने
लोकल इंदौर१७ जुलाई । इंदौर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही देखी और विशिष्ठजनों से मुलाकात की।
इंदौर प्रेस क्लब के ५० सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार एवं मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही देखी। लोकसभा में स्पीकर दीर्घा से स्पीकर की कुर्सी पर इंदौर की लोकप्रिय सांसद सुमित्रा महाजन को देखना सुखद क्षण रहा। प्रतिनिधिमंडल ने संसद परिसर में स्थित संसदीय लायब्रेरी और म्यूजियम भी देखा।
प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, वेंâद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वेंâद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, वेंâद्रीय श्रम एवं खनिज मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, पूर्व वेंâद्रीय मंत्री कमलनाथ, पूर्व वेंâद्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अभा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा ओझा, अभा कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और सचिव पंकज शर्मा आदि से सौजन्य भेंट की।