लोक अदालत में बीएसएनएल ने वसूले ४ लाख

लोकल इंदौर 29 सितम्बर ।भारत संचार निगम लिमिटेड को अपने बकायादारों से वसूली करना काफी भारी पड़ रहा है। इसी का एक उदाहरण शनिवार को भी देखने को मिला। यहां आयोजित लोक अदालत में विभाग केवल ४ लाख २७ हजार रुपए ही वसूल पाया। बाकी के बकायादारों के लिए विभाग एक बार फिर नोटिस जारी करेगा।
बीएसएनएल द्वारा शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके लिए विभाग की ओर से कुल ५० हजार से भी ज्यादा बकायादारों को नोटिस दिए गए थे। इसके चलते लोक अदालत में केवल १९० प्रकरण ही निपटाए जा सके। इनसे विभाग ने सवा चार लाख रुपए जमा किए। सूत्रों के मुताबिक विभाग को कुल लगभग २२ करोड़ रुपए की वसूली करनी है। इसके लिए उन्होंने टॉप १० लोगों की एक सूची भी जारी की थी। इसमें सबसे कम के बकायादार २० हजार ९०५ रुपए का था और सबसे ज्यादा का बकायादार २ लाख  १७ हजार २४७ रुपए का रहा। बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गणेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि बाकी बचे बकायादारों से वसूली के लिए अगली लोक अदालत की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×