लोकल इन्दौर 25 जुलाई। इन्दौर में गुरुवार सुबह जहाँ ऑटो रिक्शा ,सिटी और मैजिक वेन वालों ने अपनी मांगों को लेकर हडताल कर दी, वहीं आधी रात से ही इन्दौर से गुजरात और राजस्थान जाने वाली बसों के ऑपरेटरों ने अनिश्चितकाल के लिए बसों का संचालन भी बन्द कर दिया है। बाद में रिक्षा चालकों ने ट्राफिक थाने पर प्रदर्शन करते हुए अन्य वाहनो को निशाना बनया तो पुलिस ने उन्हें खदेड दिया ।
इन्दौर के सरवटे गंगवाल वा नवलखा बस स्टैंड से धार-रतलाम-कुक्षी-मनावर-अलीराजपुर-झाबुआ-बाग-टांडा-मन्दसौर.नीमच और प्रदेश से लगती राजस्थान वा गुजरात के शहरों तक जाने वाली करीब 300 बसें बुधवार रात से थम गई है. इन स्थानों के लिए ना तो बसें जा रही है और ना ही आ रही है.
दुसरी ओर शहर के ऑटों रिक्शा और सिटी वा मैजिक वेन वालों ने भी अपनी मांगों को लेकर हडताल कर दी. इन लोगों की मांग थी कि सीएनजी के दाम कम किये जाये. इन्दौर से लगे देवास में सीएनजी दस रुपये सस्ती है. ऑटों वा मैजिक वा सिटी वेन के पहिये थमने से शहर में काम पर जाने वाले लोग वा स्कूली बच्चें परेशान होते रहे.