लोटस तेल कम्पनी के गोदाम में आग,लाखो का माल स्वाहा

लोकल इन्दौर29 अप्रैल|इन्दौर के भँवरकुँआ थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात लोटस रिफायनरी के गोदाम आग लग गई|जिसमें लाखों का खाद्य तेल जलकर स्वाहा हो गया| आग कैसे लगी|यह पता नहीं लग पाया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पालदा क्षेत्र में मुम्बई की कम्पनी लोटस रिफायनरी के खाद्य तेल का गोदाम है|रात करीब 3 बजे उस क्षेत्र के रहवासियों ने गोदाम से धुँआ निकलते देखा| तत्काल फायर ब्रिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई|जब तक फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंची| गोदाम में रखा सारा माल जल कर खाका हो चुका था|कम्पनी के जोनल मैनेजर शलभ जोशी ने बताया कि गोदाम में करीब दस लाख का तेल भरा हुआ था| साथ ही वहाँ लगे कम्प्युटर वा अन्य चीजे भी जल गई|हॉलकि इस आगजनी में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है|आग कैसे लगी ,इसका पता नहीं पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×