लोकल इंदौर 7 अप्रेल । साठ साल की एक सास ने अपनी बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि बहू ने उसको काट लिया । पुलिस सास की रिपोर्ट पर बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। मामला कुलकर्णभट्टा की गंगू बाई का है। सास ने अपनी बहू पर आरोप लगाया कि झगडा करते करते उसकी बहू अनिता ने उसे काट लिया ।