लोकल इंदौर 13 जुलाई। इंदौर सहित राज्य के १४ अस्पतालों में डॉक्टरों को सुरक्षित गर्भपात की तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे
गर्भपात कराने की इच्छुक महिलाओं को अब दवाइयों के जरिए भी गर्भपात किया जा सकेगा।
यह गर्भपात विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त है और एमटीपी एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप है। लोकन इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार शासन ने गर्भपात को सुरक्षित बनाने के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत राज्य के १४ अस्पतालों में डॉक्टरों को सुरक्षित गर्भपात की तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सूत्र बताते है कि दवाई द्वारा गर्भपात बहुत आसान और सुरक्षित है। इसकी सफलता दर ९५ से ९७ प्रतिशत तक है। दवा के जरिए गर्भपात कराने से महिला की गोपनीयता भंग नहीं होती। महिला को गर्भपात के लिए एक बार आकर अस्पताल से दवा लेना होती है, फिर तीसरे और पंद्रहवें दिन आकर फालोअप चेकअप कराना होता है। महिलाओं को अस्पताल निशुल्क लाने के लिए जननी एक्सप्रेस की सेवाएं भी रहेगीं।