लोकल इंदौर .यदि आप जिन्दा है तो आप अपनी तस्वीर वाले टिकट लगी चिठ्ठी अपने परिचितों को भेज सकते है . यानी आप अपना डाक टिकिट छपवा सकते है वो भी पोस्टआफिस से .इंदौर जीपीओ से डाक विभाग की ‘माय स्टाम्प’ सेवा अकेले माह से शुरू होने जा रही है ,जिसमे ऐसा संभव है . जिसे बाद में ग्वालियर और जबलपुर में भी शुरू करने का इरादा है
करीब 300 रुपए शुल्क पर कोई भी अपनी या अपने प्रियजन की तस्वीर टिकट के साथ लगवा सकता है। इसका इस्तेमाल चिट्ठियों और पार्सल पर किया जा सकेगा। आवेदन के बाद ये टिकट सात दिनों के भीतर जारी होंगे। आवेदक को इसके लिए खुद आना पड़ेंगा ।