लो आ ही गये अच्छे दिन :महंगाई हो गयी कम
लोकल इंदौर १३ जून .कोइ कुछ भी कहे मगर आम आदमी के लिए अच्छे दिन आ गये बाज़ार में महीने भर पहले ९० रुपए प्रति किलो मिलने वाली मूंग दाल अब फुटकर बाजार में ६० से ७० रुपए प्रति किलो मिल रही है। ऐसा ही हाल खान-पान की अन्य वस्तुओं का भी है, इसलिए खाने-पीने की सस्ती चीजें खरीदकर एन्जॉय किया जा सकता है।़दिेश की राजधानी दिल्ली में भले ही खानपान की वस्तुओं के दामों में तेजी हो, लेकिन भोपाल में स्थिति इसके उलट है। पिछले १५ दिन में दाल, चावल, तेल, शक्कर के भाव में गिरावट देखने को मिली है। शक्कर २ से ३ रुपए किलो, अन्य दालें २ से १० रुपए किलो, चावल १० रुपए किलो और तेल ६ से १० रुपए किलो सस्ते हो गए हैं। बाजार से
मिली जानकारी के अनुसार जो तुअर दाल १५ दिन पहले ६५ रुपए किलो में मिल रही थी, वह अब ६२ रुपए किलो में मिल रही है। इसी तरह मसूर दाल ६२ से घटकर ६० रुपए किलो, चना दाल ३५ से घटकर ३३-३४ रुपए किलो, उड़द दाल ७० रुपए से घटकर ६७ रुपएऔर मूंग दाल ७० से घटकर ६० रुपए किलो में बिक रही है।