लोकल इंदौर, 19 मई। परदेशीपुरा चौराहा स्थित मां कनकेश्वरी धाम पर मानस ज्ञान गंगा सत्संग समिति द्वारा आयोजित भागवत ज्ञानयज्ञ में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय ने भजन सुनाए तो समूचा पांडाल झूम उठा। पूर्व विधायक जीतू जिराती ने भी उनका साथ दिया।मीडिया प्रभारी श्री गणेश गोयल ने बताया 20 मई मंगलवार दोप. 3 से 7 बजे तक कथा प्रसंगानुसार रूकमणि विवाह का उत्सव होगा। कथास्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए वाटरपूफ्र पांडाल, मेगा टीवी स्क्रीन, नि:शुल्क पार्किंग, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा, रोशनी आदि के समुचित प्रबंध किए गए हैं।