
लोकल इंदौर 13 फरवरी । सिंहासा के खेतों में छिपा तेंदुआ बुधवार को वन विभाग के अफसरों की गिरफ्त में आ ही गया ।मंगलवार को तेंदुए ने एक वनरक्षक को कमर पर पंजा मारने के पूर्व पांच अन्य लोगों को जख्मी कर चुका था।
धार रोड स्थित सिंहासा गांव में सोमवार से ही तेंदुए को लेकर दहशत थी । वन विभाग के अफसरों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया था । वन विभाग के साथ चिड़ियाघर की रेस्क्यू टीम भी लगी थी