लोकल इंदौर . बीएसएनएल ने खराब मोबाइल नेटवर्क की समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए मोबाइल नंबर जारी किया है। इस नंबर पर एसएमएस करते ही बेहद कम समय में समस्या हल हो जाएगी। इस नंबर पर आने हर वाले हर एसएमएस को खुद महाप्रबंधक देखेंगे।
नेटवर्क सुधारने के लिए बीएसएनएल विशेषज्ञों की भी मदद लेगा। प्रवक्ता श्याम यादव ने बताया उपभोक्ता 94069-13111 नंबर पर शिकायती एसएमएस कर सकते हैं। बीएसएनएल के जीसी पांडेय ने बताया कि हम हर क्षेत्र की समस्या कम समय में हल करेंगे।