लोकल इंदौर 26 अप्रैल .इंदौर जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने लोकल इंदौर को बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी आकाश त्रिपाठी ने आगामी आदेश तक जिले की सभी शासकीय और गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में पहली से 8वीं कक्षा तक के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इस आदेश के तहत अब इन कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य नहीं होगा और न ही कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा. सामान्यत: विद्यालयों में दो महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रतिवर्ष एक मई से प्रारंभ होता है.
आदेश के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को भी बढ़ती गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से कक्षाओं का संचालन दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया है.