लौकी के हलवे से हजार से ज्यादा फ़ूड पाईजनिग के शिकार

लोकल इंदौर 3 जुलाई . इंदौर के न्यू सैफी नगर में रोजे के बाद इफ्तारी के दौरान खाना खाने से एक हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए। सभी लोग बोहरा समाज की तरफ से रखे गए रोजा इफ्तार में क्गाना खाने गए थे .देर रात लोगों को उल्टी दस्त के शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इतने मरीज पहुंचने से कई अस्पतालों में जगह की कमी पड़ गई और उन्हें जमीन पर लेटाना पड़ा। इधर जानकारी के मुताबिक भोजन में लौकी का हलवा भी शामिल था। आशंका है उसी के कारण यह घटना हुई है।अचानक लोगों ने उल्टी-दस्त की शिकायत करना शुरू कर दी। इसके बाद कुछ लोगों की हालत बिगड़ने लगी।देर रात अचानक इतनी संख्या में उल्टी-दस्त के मरीज पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को आनंद हॉस्पिटल, मलिक नर्सिंग होम, चोइथराम हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है। जबकि कुछ लोगों का समाज के राज रेसीडेंसी में लोगों के घरों में इलाज चल रहा है। इनमें सबसे ज्यादा महिला और बच्चे शामिल हैं। वहां उनके इलाज की समाज की ओर से व्यवस्था की गई है।