वकीलों ने निकाला कैंडल मार्च

लोकल इंदौर 07 जुलाई.बिल्डर से विवाद के बाद अनशन कर रहे वकीलों में से एक वकील के साथी विशाल रामटेके की हालत साेमवार को बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की हिदायत के बाद विशाल को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इधर शाम को जिला हाई कोर्ट से वकीलों ने एक कैंडल मार्च गाँधी प्रतिमा तक निकाला . चित्र उसी अवसर का .