लोकल इंदौर 30 जनवरी । नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेन्सी एम आई ए द्वारा महू में एडवोकेट जितेन्द्र शर्मा से परसो रात की गई पूछताछ को लेकर महू ओर इंदौर के वकीलों ने आपत्ति जताते हुए मंगलवार को अपने कार्य का बहिष्कार किया । इंदौर मेंजिला और हाई कोर्ट में वकीलों ने पैरवी नही करते हुए विरोध जताया ।