लोकल इंदौर २० मई .सोमवार शाम कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों का पार्किंग ठेकेदार से विवाद हो गया । विवाद के चलते सभी वकील ठेकेदार की गुंडागर्दी के चलते रावजी बाजार थाने पहुंचे और ठेकेदार और उसके साथियो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई ।
दरअसल सोमवार को कुछ वकीलों का पार्किंग के पैसो को लेकर पार्किंग ठेकेदार से विवाद हुआ था । तब तो मामला शांत हो गया था । लेकिन बाद में पार्किंग ठेकेदार भय्यू और सन्नी अपने कुछ साथियो को लेकर पहुंचे और वकीलों को धमकाने लगे । इसी दौरान कुछ पत्थर भी उन्होने फेके जिसे तीन वकील घायल हो गए । पार्किंग संचालक की गुंडागर्दी के खिलाफ सभी वकील एक होकर रावजी बाजार थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई । वकील की शिकायत के साथ ही दूसरे पक्ष ने भी थाने पहुंच कर वकीलों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया ।